अमरावती/दि.19– शहर के बंद पडे टाऊन हॉल को दोबारा शुरू कर मनपा की आय में वृध्दी करने की मांग आज अंबानगरी फोटो-विडियोग्राफर पुरुष बचत समूह (एपीवीपीबीजी) की ओर से मनपा आयुक्त से की गयी.
आज मनपा आयुक्त को सौंपे गए निवेदन के माध्यम से एपीवीपीबी गु्रप की ओर मांग करते हुए कहा गया कि अमरावती शहर के बंद पडे टाऊन हॉल में शहर के अनेक सामाजिक संस्था व विविध संस्थाओं के मार्फत कार्यक्रम किए जाते रहे है. यह हॉल विगत चार वर्ष से बंद पडा हुआ है. इस हॉल में अभी तक विविध सामाजिक संस्थाओं के कार्यक्रम अच्छी तरह से हुए है. यह हॉल सभी सामाजिक संस्थाओं को आर्थिक दृष्टी से सस्ता पडता है. इसलिए इस स्थान पर अभी तक अनेक कार्यक्रम हो चुके है. बंद टाऊन हॉल के कारण विगत चार वर्षो से मनपा का राजस्व डुब रहा है. इसे सुधार कर फिर से टाऊन हॉल शुरू करने की मांग प्रशासन से की गयी है. इस समय अध्यक्ष निलश्याम चौधरी, प्रशांत टांके, मनीष जगताप, प्रतिक रोहणकर, गजानन अंबाडकर, संदीप पाटील, राहुल पालेकर, प्रविण काले, निखिल तिवारी, अक्षय इंगोले सहित अन्य उपस्थित थे.