भारतीय बौद्ध महासभा की जिला शाखा का पुनर्गठन 15 से
संविधान समर्थक समाज जोडा अभियान के तहत अृमत महोत्सवी वर्ष निमित्त आयोजन
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-4-copy-45-780x470.jpg?x10455)
अमरावती /दि.10– संविधान समर्थक समाज जोडो अभियान अंतर्गत अमृत महोत्सवी वर्ष में बौद्ध जन की समस्याओं का निराकरण करने देश भर में भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा विविध उपक्रम लिए जा रहे हैं. यह संगठन सालों पहले स्थापित हुआ है. साथ ही देश के 26 राज्य में सक्रियता से कार्यरत है. महाराष्ट्र में भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा 36 जिलों को 57 जिलों में विभाजित किया गया है. इनमें से 31 जिला कार्यकारिणी का कार्यकाल अब समाप्त होने जा रहा है. जिसमें अमरावती जिले का भी समावेश है. ऐसे में भारतीय बौद्ध महासभा जिला कार्यकारिणी गठन के लिए शनिवार 15 व 16 फरवरी को अमरावती व परतवाडा में बैठक का आयोजन कर जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जाएगा. यह जानकारी भारतीय बौद्ध महासभा राज्य संगठक विजयकुमार चोरपगार ने दी. स्थानीय मालटेकडी परिसर स्थित जिला परिषद विश्रागृह में रविवार की दोपहर को आयोजित प्रेसवार्ता में भारतीय बौद्ध महासभा राज्य संगठक विजयकुमार चौरपगार ने बताया कि, शनिवार 15 फरवरी को सुबह 11 बजे भारतीय बौद्ध महासभा जिला पूर्व क्षेत्र के कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जाएगा. यह बैठक शाम 5 बजे तक कांग्रेस नगर मार्ग पर स्थित त्रिवेणी कालोनी के संघमित्रा लडकियों के छात्रावास में होगी. रविवार 16 फरवरी की पश्चिम जिला शाखा कार्यकारिणी पुनर्गठन बैठक सुबह 11 से शाम 5 बजे तक परतवाडा के कृषि उपज मंडी में होगी. इस बैठक में जिले के पूर्व क्षेत्र जिसमें अमरावती, नांदगांव खंडे, चांदूर रेल्वे, धामणगांव रेल्वे, तिवसा, मोर्शी, वरुड तहसीलों का समावेश है तथा पश्चिम क्षेत्र में भातकुली, दर्यापुर, अंजनगांव सुर्जी, चांदूर बाजार, अचलपुर, धारणी, विखलदरा इन दोनों ही क्षेत्र के लिए अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, 3 उपाध्यक्ष, कार्यालय सचिव, हिसाब जांच पदाधिकारी व 7 संगठक ऐसे कुल 21 पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया जाएगा. बैठक में भारतीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय सचिव तथा राज्य प्रभारी मुंबई निवासी भिकाजी कांबले, राष्ट्रीय कार्यालयीन सचिव तथा राज्य महासचिव अशोक केदारे तथा राज्य संगठक विजयकुमार चौरपगार प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. उनके मार्गदर्शन में यह बैठक होगी. इस बैठक में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित दर्ज करने का आवाहन आयोजकों ने किया है. प्रेसवार्ता में भारतीय बौद्ध महासभा के जिलाध्यक्ष विलास मोहाडे, गणपत तिडके, एन. वी. वालोन्दे, प्रा. प्रकाश बोरकर, विलास आठवले, मोसमी नंदागवली, रवींद्र गेडाम, अजयकुमार आठवले, अनिल वानखडे, नामदेव गडलिंग, डॉ. प्रमोद भालेराव, राहुल शेंडे, प्रेमचंद्र अंबादे, संजय घडीकर, राजेंद्र भटकर, निर्मला नागले, निर्मला नागले, एड. सिद्धार्थ गायकवाड, दीपक सरदार, अरुण मेश्राम, डॉ. मुकेश सरदार, प्रा. डॉ. रमेश बडगे, बलवंत गाठे, ललित कांबले, एड. प्रमोद वानखडे, विनोद सदाशिव, रामेश्वर गावंडे, प्रमोद राउत, माया धांडे, शांताराम गेडाम, संगीता बागडे, मालती मेश्राम, सुरेश दहाटे, अशोक बनसोड, परमानंद वासनिक, विलास नागदिवे, इंदिरा घरडे, कल्पना जनबंधु, तारा लिंघाटे, सुनीता कवाडे, बेबी वालोंद्रे, मदन खंडारे, सुनील वानखडे, विजय लोखंडे, नंदा कौतिककर, मुरलीधर बोर्डे, बालासाहब चौरपगार, पवन मनोहरे, राजेंद्र खंडारे आदि उपस्थित थे.