अमरावती

अंजनगांव सुर्जी की शांतता समिति पुनर्गठित करें

गिरीश लोकरे की मांग

अंजनगांव सुर्जी/दि.23- शहर में गणेश व दुर्गोत्सव एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम थथा अन्य त्यौहार उत्सव की ओर देखते हुए पुलिस उपविभागीय अधिकारी व पुलिस कार्यालय अंजनगांव सुर्जी की ओर से परिसर में शांति व सुव्यवस्था बनी रहे, इसके लिए अपने कार्यालय की ओर से काफी प्रयास किए जाते हैं. लेकिन मानव समाज के साथ ही सामाजिक व लोकाभिमुख नागरिकों की भीड़ दिखाई नहीं देती.
शांतता समिति में परिसर के समाजाभिमुख नागरिक, विधायक, पूर्व विधायक, नगराध्यक्ष, नगरसेवक, क्रीड़ा शिक्षक, महाविद्यालय के प्राचार्य, वैद्यकीय क्षेत्र में कार्य करने वाले सैनिक, वकील, शासन पुरस्कार प्राप्त नागरिक एवं प्रत्येक समाज के अध्यक्ष, व्यायामशाला के अध्यक्ष व सचिव, वहीं गणेश व दुर्गोत्सव मंडल के अध्यक्ष व कार्यकर्ता, बहुद्देशीय संस्था के अध्यक्ष, स्वतंत्र सैनिक, पूर्व सैनिक बचत गट महिला, अंगणवाड़ी सेविका व सामाजिक कार्यो में हमेशा सहभागी रहने वाली महिला, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं, एनसीसी के विद्यार्थी व युवावर्ग, समाज के राजनीतिक पक्ष के अध्यक्ष व कार्यकर्ता, गांव के प्रतिष्ठित नागरिक व पत्रकार तथा अखबार के प्रतिनिधि एवं व्यापारी आदि समाजाभिमुख नागरिकों का शांतता समिति में चयन किया जाए. शांतता समिति के सदस्य परिसर के नागरिकों के ध्यान में आये, ऐसा उन्हें पहचान पत्र दिया जाए, जिससे ऐसे समाजाभिमुख नागरिकों का गांव में शांति व सुव्यवस्था बिगाड़ने वाले नागरिकों पर असर हुए बगैर नहीं रहेगा. इस आशय का निवेदन गिरीश लोकरे ने दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलवंत वानखडे, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमरावती को सौंपकर मांग की है.

Related Articles

Back to top button