गोवंश संरक्षण कानून जनजागरण यात्रा को प्रतिसाद
दर्यापुर/दि.18- गोवंश संगोपन यह कृषि प्रधान देश का महामंत्र रहने से गोवंश संरक्षण कानून अमल सख्ती से होने के उद्देश्य से दर्यापुर तहसील के गाडगे बाबा गोरक्षण संस्था का संचालक प्रा.गजानन भारसाकले की संकल्पना से गौपूजन जनजागरण यात्रा निकाली गई. इस जनजागरण यात्रा को दर्यापुरवासियों का अच्छा प्रतिसाद मिला. यहां के महानुभाव श्रीकृष्ण मंदिर में सविता खंडारे ने गोवध्रन पर्वत अवशेष व गौपूजन किया. पश्चात शरद महाराज खंंडारे व योग प्रशिक्षक गणेश रामेकर के मार्गदर्शन मेंसंत भाष्कर महाराज वारकरी संप्रदाय स्थानीय साईनगर के आदर्श सर्वांगीण बालसंस्कार शिविर के सैंकडों गौवंश का दर्शन किया. पश्चात भगवान श्रीकृष्ण, चक्रधर स्वामी व संत गाडगे बाबा के नाम का उद्घोष कर यात्रा को हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर संजय धोटे, अजय शहा, प्रा.एस.के.देशमुख, अमोल धर्माले, डॉ.जीवन डालके, सुनील रेवस्कर, अनिता खारोडे, दर्यापुर डिपो प्रबंधक अतिश बाहुलकर, मनोज रावस्कर, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेशसिंह मोरे, विनोद शिंगणे, बाल सोनालेकर, राजेंद्र येवले आदि सहित बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.