अमरावती/दि.4– प्रभाग क्र 9 वडाली स्थित खंडेलवाल लेआऊट में गटर लाईन पूरी तरह से चोक-अप हो जाने के कारण नाले के भीतर का गंदा पानी ओवर फ्लो होकर रास्तों पर फैल रहा है. जिसके कारण गंभीर बीमारियों के डर से आम आदमी पार्टी युवा आघाडी के पूर्व अध्यक्ष नागेश लोणारे के नेतृत्व में मनपा आयुक्त को निवेदन सौंप कर इस नाले को दुरुस्त करने की मांग की गई है.
मनपा आयुक्त को सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि परिसर की गटर लाईन पूरी तरह चोक-अप हो जाने से इसमें बहने वाला पानी ओवर फ्लो होकर रास्ते में फैल रहा है. जिसके कारण परिसर के नागरिकों व यहां निवास करने वाले छोटे छोटे बच्चों को डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी का डर सता रहा है. परिसर में गंदगी का साम्राज्य भी फैला हुआ है. उसी तरह रास्ता बनाते समय गटर लाईन के ढक्कन खुले न छोडने के कारण जटींग मशीन की पाईप किधर से डाले यह समस्या उत्पन्न हो रही है. इस विषय में परिसर के नागरिकों ने मनपा उपायुक्त को शिकायत देने पर उन्होनें दस्तुर नगर जोन के उपअभियंता नितीन बोबडे को भी जांच करने के लिए भेजा था. किंतु उसके बाद भी कोई हल नहीं निकल पाया. गटर लाईन को साफ कर दुरुस्त करने की मांग इस समय निवेदन के माध्यम से की गई. निवेदन देते समय नंदकराव विघ्ने, वासुदेव डोंगरे, धनराज वाकोडे, सुखदेव म्हैसकर, पवन रामटेके, शेषराव राऊत, एम आर गोंडाने, शोभा डोंगरे, बेबीताई विघ्ने, लता तायडे, प्रेमिला भगत, लता रामटेके, पुष्पलता वाकोडे, यशोधरा भडके, पंचशिला म्हैसकर, पद्मा बागडे, आशा राऊत, वैशाली बनसोड, वर्षा रामटेके, वैशाली मेश्राम, सिमा मोहोड, भारती लोणारे, त्रिशला राऊत, अंजली चवरे, रोशनी बेठेकर, जिजा गवई, नंदिनी ढोके सहित परिसर के अनेक नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.