
अमरावती/दि.10– स्थानीय डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले के पीछे के मार्ग की अवस्था काफी खराब होने से सडक को तत्काल दुरुस्त करने की मांग प्रहार के चंदू खेडकर समेत परिसर के नागरिकों ने मनपा उपायुक्त मेघना वासनकर को दिए ज्ञापन के जरिए की है. शेगांव परिसर में दलित बस्ती निधि अंतर्गत सडकों के काम चालू है. इस काम के तहत सडक का निर्माण अनिवार्य था. लेकिन किसी कारण से सडक का काम दलित बस्ती अंतर्गत आनेवाली निधि के माध्यम से नहीं किया गया. यह काम करना आवश्यक है. सडक और नाली का काम चालू रहे, शेगांव के काम में शामिल करने की मांग को लेकर यह ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन सौंपने वालों में सचिन टेंभरे, सुनील सहारे, विष्णु मेश्राम, महानंदा मेश्राम, गंगा उके, कविता जांभुलकर, प्रतीज्ञा बोरकर, पद्मा गोंडाणे, संगीता मेश्राम आदि का समावेश था.