अमरावती

चिखलदरा शक्कर तालाब का दुरुस्ती कार्य बंद

करोडो खर्च करने के बाद भी तालाब में लिकेज

अमरावती/दि.6 – चिखलदरा को पानी आपूर्ति कराने वाले एकमात्र बडे तालाब में शुमार शक्कर तालाब लिकेज रहने के चलते 8 वर्ष पूर्व 10 करोड रुपये खर्च करके लिकेज बंद करने का रिपेयरिंग काम किया गया था. मगर बावजूद उसके लिकेज बंद नहीं हो पाया था. जिसके बाद इस वर्ष फिर से 1 करोड रुपये खर्च करके रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है मगर पिछले 15 दिनों से काम बंद पडा हुआ है. ऐसे में ऐरिगेशन विभाग के उप अभियंता मोहीते से इस बारे में चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि, जमीन से पत्थर लग जाने से हम उसे ब्लास्टींग से निकालने की तैयारी कर रहे है. इस पर पत्रकार मनोज शर्मा ने उन्हें ब्लास्टींग के कारण ही यह तालाब लिकेज हुआ था दुबारा ब्लास्टींक करने के बजाय स्कॉयवाक वाले ठेकेदार ने जो बे्रकिंग पोकलैंड लाया था उससे पत्थर निकाल लेने की सलाह दी मगर मोहीते के इस्टीमेंट से तरदुत नहीं होने का हवाला दिया जिस पर मनोज शर्मा, भास्कर हरमकर, पूर्व नगराध्यक्ष रुपेश चौबे, पूर्व उपाध्यक्ष पंजाबराव नाईक, पूर्व नगराध्यक्ष के पति ने उन्हें इस बारे में गंभीरता से सोचे की बात कही जिस पर मोहते ने 7 अप्रैल 2021 को आकर इस बाबत विचार करने का आश्वासन दिया तथा स्कॉयवाक के ठेकेदार से मुलाखात करके तथा स्पॉट का मुआयना करने का आश्वासन दिया.
ज्ञात रहे कि चिखलदरा को पानी आपूर्ति करने वाले शक्कर तालाब का काम पिछले 15 दिनों से बंद पडा है. अभी अप्रैल महिना शुरु हो गया है अगले एक महीने से यह काम नहीं होता है और बारिश शुरु होनी है तो यह तालाब फुटने का डर जनता में दिखाई दे रहा है. फिर से देखते हुए काम जवाबदारी से जल्द शुरु हो तथा खर्च होने वाले 1 करोड का सही उपयोग होकर लिकेज बंद होना चाहिए ऐसी जनता की मांग को देखते हुए अधिकारियों को जल्द काम शुरु करना होगा तथा उचित निर्णय लेना होगा ब्लास्टींग का निर्णय स्थगित करना होगा.

Back to top button