अमरावती

पुरानी नालियों के टुटे रापटे बनाए

सपा ने सौंपा मुख्याधिकारी को निवेदन

अंजनगांव सुर्जी/दि.07– शहर के कई स्थानों पर पुरानी नालियों के उपर बने रापटे बहुत ही खस्ता हाल होने के कारण यह दुर्घटना का कारण बन रहे है. इन टुटे रापटों को बनाने की मांग शुक्रवार को अंजनगांव सुर्जी समाजवादी पार्टी की ओर से नप मुख्य कार्यकारी अधिकारी से की गयी. सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि शहर के दत्ता मंदीर रोड, अनवर भाई ड्रायवर के घर से शे. कैय्युम के घर तक पुरानी नाली टुट जाने से नाली का गंदा पानी रास्तों पर फैल रहा है. नाली के गंदे पानी के कारण शमशान भुमी में मय्यत में आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. वैसे ही चांद तारा मस्जिद के पीछे नौगज्जी प्लॉट, मो.

याकुब फु्रट मर्चंट के घर के सामने नाली पर का पुराना रापटा टुट गया है जिसके कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है. इस्लाम नगर अलनुर मस्जिद के पीछे सत्तार भाई भैंसवाले के घर के सामने दोनों रापटे टुट चुके है. इस्लाम नगर सेे कोकाटखेल नाला है तथा नाले का पानी पुल बनाया गया है. इस पुल पर के दोनों बाजु से किसी प्रकार का सुरक्षा नहीं होने से जिवीत हानी होने का डर बना हुआ है. सुरक्षा दिवार नहीं होने से पिछले दिनों मो.कैफ मो. जबी नामक एक बच्चा नाली में गिरने जख्मी हो गया था. नाले के दोनों बाजु सुरक्षा दिवार बनाने, नालियों की दुरुस्ती, रापटा निर्माण करने सहित सभी मांगो को जल्द पुरा करने की मांग पत्र में की गयी. इस समय सपा तालुका अध्यक्ष जाकिर मंसूरी, शहर अध्यक्ष अब्दुल वाजिद, शहर उपाध्यक्ष मो शाकिर, नईम मंसूरी आदि उपस्थित थे.

Back to top button