अमरावतीमहाराष्ट्र
अगले अधिवेशन में हिट एंड रन कानून रद्द करे
विदर्भ ट्रक चालक मालक संघर्ष समिती ने की केंद्रिय मंत्री अमित शाह से मांग
अमरावती/दि.15– हिट एंड रन कानून के विरोध में पिछले कई दिनों से देश भर में ट्रक मालक-चालक हडताल पर बैठे हुए. जिसके कारण ट्रक ड्राईवरों में भय का वातारण है. इस कानून को अगले अधिवेशन में बहूमत से हटाने की मांग केंद्रिय गृहमंत्री अमित शाह से विदर्भ ट्रक चालक मालक संघर्ष समिती के सदस्यों ने की है.
सोमवार 15 जनवरी को जिलाधिकारी को सौंपे गए निवेदन में संगठन की ओर से कहा गया कि 21 दिसंबर 2023 को लोकसभा में बहुमत से पास किया गया हिट एंड रन कानून को अगले आखरी सत्र में सभी सांसदो के बहुमत से रद्द करने की मांग निवेदन में की गई. निवेदन देते समय सै. अफसर अली, सुनिल यादव, शेख सलीम, मो. अबरार, मो. जब्बार, वाहिद अली, अब्दुल अहेमद, जब्बार अली, मो. शकील, जाकिर शेख, जाहिद खान, मो. शमीम, अब्दुल अहद, सुनिल साहु, मो. नसीम, सै. युसुफ आदि उपस्थित थे.