अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – भंडारा के जिला सामान्य अस्पताल में आग लगने की घटना सामने आने के बाद ऐसी घटनाओं को टालने के लिए आवश्यक उपाय योजना करने की मांग को लेकर आज मनसे की ओर से जिला शल्यचिकित्सक को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि भंडारा के जिला सामान्य अस्पताल के बच्चों के आईसीयू में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई थी. इस घटना से पूरे राज्य सहित देशभर में हडकंप मच गया था. इस घटना की पुनरावृत्ति टालने के लिए उपाय योजना करने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय मनसे महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे, शहर अध्यक्ष गौरव बान्ते, शहर सचिव निखिल बिजवे, शहर उपाध्यक्ष नितेश शर्मा, सचिन बावनेर, सुरेश चव्हाण, धिरज तायडे, हर्षल ठाकरे, गौरव वेरुलकर, बबलू आठवले, राजेश धोटे, मनीष दीक्षित, सूरज बरडे आदि उपस्थित थे.