डागा प्लाजो में श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति साकार
आस्ट्रेलिया के विशेष अतिथि प्रभु के चरणों में नतमस्तक
अमरावती/दि.26– 22 जनवरी को भारतीय संस्कृति में धार्मिक, सामाजिक तथा पारंपरिक महत्व प्राप्त हो गया है. यह तिथि भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखी गई है.
करीब 500 वर्षो के बाद प्रभु श्रीरामजी का पावन अयोध्या नगरी में आगमन हुआ है. इस उपलक्ष्य में अंंबानगरी के नाम से सुपरिचित अमरावती शहर में बियाणी चौक परिसर स्थित डागा प्लाजा मार्केट में अयोध्या में स्थित श्रीराम मंदिर की जस की तस प्रतिकृति साकार की गई है.
इस दौरान इस स्थान से आवागमन कर रहे भक्तों ने सेल्फी निकाली तथा एक विशेष आध्यात्मिक आंनद को अनुभव किया. इस स्थान पर प्रभु श्रीरामजी की प्रतिमा का पूजन किया गया तथा उपस्थित नागरिकों के साथ ऑस्ट्रेलिया से पहुंचे विशेष अतिथियों ने आरती कर प्रभु श्रीराम के चरणों में नतमस्तक हुए. इस कार्यक्रम में किरण पातुरकर, दिनेश सूर्यंवंशी, श्रीचंद तेजवानी, कमलेश डागा, मधुर लढ्ढा, आदित्य डागा, ध्र्ाुव डागा, केशव डागा, महेश जयस्वाल सहित बडी संख्या में प्राइवेट लिमिटेड, प्लास्टी सर्ज इंडस्ट्रीज तथा राजेश गैस सर्विस के भी कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे.