30 प्रतिशत पूर्व नगरसेवकों का रिपोर्ट कार्ड नकारात्मक!
स्थानीय निकाय चुनाव
* दलों ने करवाये सर्वे
अमरावती /दि.22– महापालिका चुनाव की आहट तेज हो रही है. हालांकि एक दूसरे से विरोधी समाचार मिल रहे हैं. फिर भी राजनीतिक दलों द्वारा तैयारी प्रारंभ कर देने की जानकारी है. अमरावती में दो प्रमुख दलों द्वारा भूतपूर्व नगर सेवकों की कामकाज की समीक्षा और जनमानस में राय ली गई. सूत्रों पर यकीन करे तो 30 प्रतिशत पूर्व नगरसेवकों का रिपोर्ट कार्ड नकारात्मक रहने का दावा किया जा रहा है. अनेक मापदंड पर पूर्व नगरसेवक खरे उतरते नहीं दिखाई पड रहे.
* शीघ्र चुनाव की संभावना
निकाय चुनाव कोर्ट के आदेश पर निर्भर है. अगले सप्ताह कोर्ट में दायर अर्जियों पर सुनवाई होने की संभावना है. उसी प्रकार लीडर्स अपने कार्यकर्ताओं को बता रहे है कि, अप्रैल-मई में चुनाव हो सकते हैं. वहीं विधानसभा चुनाव में अपने-अपने दल के उम्मीदवारों के लिए जोरदार प्रयास करने वाले कार्यकर्ता कमर कसकर बैठे हैं. पार्टी की टिकट के लिए जुगाड शुरु कर चुके हैं. उसे ही ध्यान में रखकर कार्यक्रमों का आयोजन-नियोजन किये जाने की जानकारी भी एक पूर्व पदाधिकारी ने दी.
* पार्टियों ने करवाया सर्वे
बीजेपी सहित प्रमुख दलों द्वारा सर्वेक्षण कराये जाने की अपुष्ठ खबर है. इस सर्वे में पूर्व नगरसेवक, जनप्रतिनिधि के बारे में लोगों से राय पूछी गई. 30 प्रतिशत से अधिक नगरसेवक के काम से क्षेत्र के लोग अप्रसन्न रहने की बात सर्वे में कही गई है, इस प्रकार का दावा किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि, अनेक प्रमुख दल अब यह परिपाटी अपना चुके हैं कि, प्रभाग में सर्वेक्षण के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाये.
* कार्यकर्ताओं को शक
इस बीच एक नई बात प्रमुख दल के कार्यकर्ता के मुंह से सुनाई पडी. इस कार्यकर्ता का दावा रहा कि, स्थानीय निकाय चुनाव अभी हाल में नहीं होने वाले. अभी तो केवल कार्यकर्ताओं का जोश बनाये रखने के लिए इस प्रकार के दावे किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि, कोर्ट के निर्णय के अलावा भी सरकार के पास निकाय चुनाव कराने के विकल्प है. किंतु सरकार अधिसूचना, अध्यादेश देने से बच रही है. इस पदाधिकारी का कहना रहा कि, गर्मियों के बाद इलेक्शन होंगे.