अमरावती

रिद्धपुर के मराठी विद्यापीठ की रिपोर्ट सीएम को प्रस्तुत

विद्यार्थी रोजगारक्षम रहने पर जोर

* मराठी संस्कृति का जतन व संवर्धन
अमरावती/दि.9– अमरावती जिले के मोर्शी तहसील में आनेवाले रिद्धपुर की मराठी भाषा विद्यापीठ स्थापन करने के लिए गठित की गई समिति ने बुधवार 8 नवंबर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की.
बुधवार को मंत्रीमंडल की बैठक के पूर्व उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल और समिति के अध्यक्ष डॉ. सदानंद मोरे ने यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मंत्रीमंडल के अन्य सदस्य, मुख्य सचिव मनोज सौनिक उपस्थित थे. शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि मराठी भाषा शुरू करने की मांग अनेक वर्षो से थी. इस मांग के महत्व को ध्यान में रख शासन ने समिति गठित की थी. समिति ने दो माह में अपनी रिपोर्ट पूर्ण की है. मराठी भाषा विद्यापीठ में विविध ज्ञान शाखा, शिक्षणक्रम और अभ्यासक्रम चलाते समय विद्यार्थी रोजगारक्षम हो, इस बाबत भी विचार किया गया है. पारंपरिक विद्यापीठ की तुलना में महाराष्ट्र की संस्कृति, परंपरा अलग-अलग केंद्र स्थान पर रख अभ्यासक्रम के माध्यम से संस्कृति का संवर्धन व जतन होने का प्रयास रहेंगा, ऐसा समिति के अध्यक्ष डॉ. मोरे ने कहा.

Back to top button