अमरावती

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी प्रकल्प की समीक्षा

प्रलंबित काम तीव्र गति से पूरे किए जाए

* जिलाधिकारी कौर का प्रतिपादन
अमरावती/दि.१५– नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी प्रकल्प में प्रकल्प रिपोर्ट की (डीपीआर)प्रलंबित काम पूरे होने के लिए सभी ओर से प्रयास करे तथा जलसंधारण के नियोजित काम प्रधानता से पूरे करे, ऐसा निर्देश जिलाधिकारी पवनीत कौर ने शुक्रवार को दिया.
जिलाधिकारी कार्यालय में नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी प्रकल्प की समीक्षा बैठक मेें वे बोल रही थी. इस समय जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी अनिल खर्चान सहित सभी उपविभागीय तहसील कृषि अधिकारी उपस्थित थे.
प्रकल्प में ५३२ गांव शामिल है. उसमें ३५५ गांव खारपाण पट्टे के है. पहले चरण में २०५ व दूसरे चरण में ३२७ गांव शामिल है. प्रकल्प अंतर्गत २८६ गांव में ग्राम कृषि संजीवनी समिति की स्थापना हुई है.
योजना में अभी तक व्यक्तिगत लाभ की योजना में १० हजार ४७० किसानों को २० करोड रूपये निधि का लाभ दिया गया. किसान उत्पादक कंपनी, संघ, किसान बचतगुट, महिला बचतगुट आदि १७ संस्थाओं को लगभग १ करोड १९ लाख रूपये अनुदान वितरित किया गया. सक्रिय पूर्वसमती दिए गये गुट की संख्या ३० है. उनके लाभ की निधि की रकम लगभग ४ करोड ३४ लाख है.
बैठक में योजना के व्यक्तिगत व सामूहिक लाभ की योजना के अमल के लिए समीक्षा जिलाधिकारी ने की. प्रलंबित आवेदन का तत्काल निराकरण करे. जलसंधारण के काम तीव्र गति से करे. जिन काम में लोगों के सहयोग का प्रावधान है. वहां पर उसे दिलवाने के लिए विशेष प्रयास है. निर्माण कार्य व जलासंधारण के अन्य काम संबंध मेेंं कार्यशाला व भरपूर जनजागृति करे, ऐसा निर्देश जिलाधिकारी ने दिया.

Related Articles

Back to top button