अमरावती

75 व्यापारी, कामगारों में से एक की रिपोर्ट पॉजिटीव

अमरावती एपीएमसी में कोविड टेस्ट अभियान

अमरावती/दि.15 – मनपा व जिला प्रशासन व्दारा किये गए आह्वान को प्रतिसाद देते हुए अमरावती एपीएमसी में कोविड टेस्ट शिविर का रविवार को आयोजन किया गया था. यहां 75 व्यापारी व कामगारों की टेस्ट की गई, तब एक की रिपोर्ट यह कोरोना पॉजिटीव आयी है. अमरावती बाजार समिति में सुबह 8 बजे से कोविड टेस्ट शिविर की शुरुआत हुई. यह 75 व्यापारी व कामगारों की टेस्ट की गई. उनमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट यह कोरोना पॉजिटीव आयी है.
मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने इस शिविर को भेंट दी. व्यापारी और कामगारों ने कोरोना प्रतिबंधात्मक उपायो का पालन करना चाहिए, इस तरह का आह्वान इस समय उन्होंने किया. समिति के सभी सदस्यों ने इस टेस्ट शिविर को सहयोग किया. कोरोना का प्रतिबंध लगाने के लिए हर संगठन ने सामने आते हुए कोरोना टेस्ट कर लेने व प्रशासन को कोरोना बीमारी रोकने के लिए सहयोग करने के लिए आह्वान किया शिविर में वैद्यकीय अधिकारी डॉ.संदीप पाटबागे, बाजार व परवाना अधिक्षक उदय चव्हाण, अभियंता संकेत वाघ, निरीक्षक आनंद काशिकर, लिपिक चंद्रशेखर ताकपिठे, शुभम चोमडे, राहुल वैद्य, मुतीब अहमद आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button