अमरावती

एक ही जमीन की दो बार रिपोर्ट पेश की

बागडे परिवार जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बैठा आमरण अनशन पर

अमरावती/ दि. 3– चांदूर रेलवे तहसील के घुईखेड स्थित नागोबा देवस्थान मंदिर की एक ही भूखंड की दोबार रिपोर्ट दर्शाई गई. न्याय दिया जाए, ऐसी मांग को लेकर बागडे परिवार के सदस्य आज से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठे.
जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे पुंडलिक, रामदास, मारोती, मायबाई, छायाबाई, नलुबाई पुुंडलिक बागडे के अनुसार इसके पहले कई बार जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. मगर अब तक किसी तरह का लाभ नहीं हुआ. मौजा घुईखेड, नागोबा देवस्थान मंदिर का एक ही भूखंड दिखाकर बेंबला प्रकल्प यवतमाल ने सरकारी जमीन बताकर रकम निकाली. नागोबा देवस्थान एक ही भूखंड की दोबार अलग-अलग रिपोर्ट नहीं दे सकते, यह मंदिर रजिस्टर नहीं है. इसके कारण यह रकम नहीं दी जा सकती. इसलिए न्याय देते हुए नागोबा देवस्थान मंदिर की जांच करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई.

 

Related Articles

Back to top button