अमरावती

शिवसेना अल्पसंख्याक मुस्लिम समुदाय को प्रतिनिधित्व दें

असलम खान पठान ने की शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.९- शिवसेना अल्संख्याक मुस्लिम समुदाय को प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान करें.ऐसी मांग शिवसैनिक असलम खान पठान ने शिवसेना प्रमुख तथा राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) से की है. उन्हों इस आशय का निवेदन शिवसेना प्रमुख को दिया. निवेदन में कहा गया है कि राज्य में जब से शिवसेना व भाजपा गठबंधन टूटा है उस दिन से राज्य के मुस्लिम समुदाय ने खुशी का वातावरण है. महाविकास आघाडी के १ वर्ष के कार्यकाल में सभी समुदाय को न्याय दिया गया है.
अमरावती जिले में मुस्लिम समुदाय कभी शिवसेना से जुड नहीं था. शिवसेना के जिलाप्रमुख सुनील खराटे के नेतृत्व में मुस्लिम समाज शिवसेना से जुडा है. जिसमें हाल ही में शिवसेना प्रमुख के जन्मदिन के अवसर पर बडी संख्या में मुस्लिम समुदाय ने रक्तदान किया गया था. निवेदन में यह भी कहा गया है कि शिवसेना को मुस्लिम समाज ने कभी अपना वोट नहीं दिया था. विधानसभा चुनाव में पहली बार शिवसेना को मुस्लिम समाज द्वारा वोट दिए गए. शिवसेना राज्य के मुस्लिम समुदाय को पार्टी में पद देकर उन्हें भी प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान करें ऐसी मांग शिवसैनिक असलम खान पठान ने शिवसेना प्रमुख तथा राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की है.

Back to top button