अमरावती

राष्ट्रीय अमृत कलश यात्रा में प्रतीक्षा करेंगी दर्यापुर का प्रतिनिधित्व

दर्यापुर/दि.27– आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन उपक्रम अंतर्गत केंद्र सरकार के मार्गदर्शक सूचना नुसार मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा राष्ट्रीय स्तर पर 31 अक्टूबर को निकाली जाएगी. जिसमें देश के युवक-युवती अपने तहसील के गांव की मिट्टी एक कलश में लाएंगे. यहां यह उल्लेखनिय है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस यात्रा में सहभागी होकर संबोधित करेंगे. ऐसे उच्च स्तर पर दर्यापुर तहसील, अमरावती जिला और महाराष्ट्र राज्य का प्रतिनिधित्व दर्यापुर की प्रतीक्षा गजभिये करेंगे, यह गर्व की बात है. इसके पूर्व जिलास्तरीय व राज्यस्तरीय अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी.

Back to top button