अमरावती

प्रजासत्ताक दिन व सूर्यनमस्कार कार्यक्रम

श्री साईबाबा विद्यालय व इंदिराबाई पालेकर शाला का आयोजन

अमरावती/दि.2 – श्री आयुर्वेद एवं शिक्षण विकास मंडल अमरावती द्वारा संचालित श्री साईबाबा विद्यालय साईनगर व श्रीमती इंदिराबाई वसंतराव पालेकर मराठी प्राथमिक शाला के संयुक्त तत्वावधान में 73 वां प्रजासत्ताक दिन व 75 करोड़ सूर्यनमस्कार उपक्रम अंतर्गत सूर्य नमस्कार से राष्ट्रवंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
शाला समिति अध्यक्ष जुगलकिशोर गट्टाणी के हाथों ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई. इस समय पूर्व मुख्याध्यापक यु.वी. किटकुले, मुख्याध्यापिका जयश्री शिरभाते, प्राथमिक शाला के मुख्याध्यापक अजय सांगलुदकर उपस्थित थे.
75 करोड़ सूर्यनमस्कार उपक्रम अंतर्गत दोपहर 4 बजे सूर्यनमस्कार से राष्ट्रवंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समय विद्यार्थी व शिक्षकों ने सूर्यनमस्कार किया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्याध्यापक यु.वी. किटकुले,गीता परिवार की हरकुट मॅडम,मुख्याध्यापिका जयश्री शिरभाते, समन्वयक ज्ञानेश्वर टाले उपस्थित थे. वहीं 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिन मनाया गया. इस समय कार्यक्रम में प्रभाग के नगरसेवक तुषार भारतीय,नगरसेविका रेखा भुतड़ा के हाथों साईनगर प्रभाग के नय मतदाताओं को मतदान पहचान पत्र वितरित किए गए. इस समय शाला के सभी बीएलओ उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षण शिक्षक नितीन चवाल ने व आभार प्रदर्शन मुख्याध्यापक अजय सांगलुदकर ने किया.

Related Articles

Back to top button