अमरावतीमहाराष्ट्र
मां रेणुका नर्सिंग में गणतंत्र दिन की मनाई वर्षगांठ
अमरावती/दि.27– श्री विक्रम शैक्षणिक मंडल द्वारा संचालित मां रेणुका स्कूल ऑफ नर्सिंग में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ बडे ही उत्साह से मनाई गई. इस अवसर पर अक्झॉन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. शशांक चिटमुलवार के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर प्रमुख वक्ता डॉ. पीयूष अंबुलकर, संस्था के अध्यक्ष रामटेके, मेरी सिस्टर, मोना मैडम, प्राचार्य अश्विनी मैडम सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे.