अमरावतीमहाराष्ट्र

नालंदा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में गणतंत्र दिन

अमरावती/दि.27-श्री दादासाहेब गवई ट्रस्ट द्वारा संचालिम नालंदा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में 76 वां गणतंत्र दिन मनाया गया. इस कार्यक्रम निमित्त महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया. संस्था के प्राचार्य पीयूष चक्रपाणी ने ध्वजारोहण किया. संस्था की निदेशक प्राप्ती घोटकर ने गणतंत्र दिवस का महत्व बताया. तथा निदेशक पूनम वानखडे ने भारतीय संविधान के अधिकार व मूल्यों का स्मरण करवाया. इस अवसर पर निदेशक पद्मिता मोहोड ने भी छात्रों को संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के कर्मचारी शुभम ठाकरे, सूरज बर्डे उपस्थित थे.

Back to top button