अमरावती

पोदार इंटनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस

पालक प्रतिनिधि शोभा क्षिरसारगर ने किया ध्वजारोहण

अमरावती/ दि.27– शहर के सुपरिचित शैक्षणिक संस्था पोदार इंटरनेशनल स्कूल मे गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास मनाया गया. कोरोना के सभी नियमो का पालन करते हुए पालक प्रतिनिधि शोभा क्षिरसागर के हस्ते ध्वजारोहण किया गया.
इस अवसर पर फेसबुक लाइव सेशन में एच.ओ.डी रोशन दर्जी, डॉ. नयना दापुलकर एवं टिया जैन, मानसी पतकी ने देश भकति गीत प्रस्तुत किए जिजसे सभी ने सहराहा. प्रज्लव मनवर व कोमल पुनकर ने अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्राचार्य सुधीर महाजन के नेतृत्व में उपप्राचार्या अर्चना देशपांडे मिनाशी मिश्रा, आशीष खुले, शुभांकन साहु, बिट्टू कुमारी, स्मिता सावंत, प्रज्ञा दर्जी, प्रशांत शेलोके ने अथक प्रयास किए.

Back to top button