श्री क्षेत्र अडुलाबाजार माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस

दर्यापुर/दि.27-विदर्भ विकास शिक्षण संस्था येवदा द्वारा संचालित माध्यमिक विद्यालय श्री क्षेत्र अडुला बाजार में 76 वें गणतंत्र दिवस निमित्त संस्था के सचिव व व राज्य पुरस्कार प्राप्त आदर्श शिक्षक प्रदीप लांडे के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच अनिल बोंडे ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में उपसरपंच रियानाबी रिजवान बेग, संजय टेकाडे, तनुजा कुंडलवाल, शुभांगी गुंजकर, हर्षना बोंडे, राजकन्या नाथे, हमीदखा ठेकेदार, मुबारक पटेल, शमीउल्ला खान, रामेश्वर वाघमारे, खालीक भाई, आशिष मोरे, उमाकांत करुले, पुरुषोत्तम नाथे, संतोष खंडारे, रामाभाऊ चौधरी, शुभांगी वाघमारे, पूजा खंडारे उपस्थित थे. इस अवसर पर अमरावती जिला गणित अध्यापक मंडल की ओर से ली गई गणित संबोध परीक्षा में तहसील द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थी करण लहानू अढायके व छत्रपति शाहू महाराज संशोधन प्रशिक्षण व मानव विकास संस्था (सारथी) पुणे द्वारा माध्यमिक गट में प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त कोमल दिलीप भुयार इन छात्रों का मान्यवरों के हाथों स्मृतिचिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया. तथा कक्षा आठवीं की छात्रा प्रीति संदीप कांबे ने प्रजासत्ताक दिन निमित्त अपना मनोगत व्यक्त कर देशभक्ति गीत गायन प्रस्तुत किया. प्रस्तावना मुख्याध्यापक बजरंग हाडोले ने रखी. संचालन नितिन जुनगरे व अनिल तायडे ने किया. आभार नीता मलसने व कीर्ति पाचपोहे ने माना. कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अनिल शामतकर, भानुदास मावले, प्रदीप कंटाले ने प्रयास किए.