सिम्पथी इंस्टिट्यूट ऑफ होम्योपैथीक फार्मसी में गणतंत्र दिवस
डॉ. कमलकिशोर नावंदर ने किया ध्वजारोहण
अमरावती/दि.29 – सिम्पथी इंस्टिट्यूट ऑफ होम्योपैथीक फार्मसी बडनेरा रोड यहां पर देश का 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस अवसर पर होम्योपैथीक कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रा. डॉ. जी.एस. सारडा हिलर्स अध्यक्ष डॉ. कमलकिशोर नावंदर के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. इस समय सिम्पथी मैनेजिंग डायरेक्टर प्रा. डॉ. संतोष चिंचोलकर, प्राचार्य डॉ. कविता चिंचोलकर तथा हिलर्स होम्योपैथीक एसो. के डॉक्टर्स, प्राध्यापक, विद्यार्थी व संस्था के कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ. संतोष चिंचोलकर ने रखी. और विगत तीन वर्षो के घटनाक्रम की समीक्षा की.
उसके पश्चात होम्योपैथिक में फाउंडेशन कोर्स उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथियों के हस्ते सम्मानित किया गया. इस अवसर पर नावंदर दंपत्ति का इंस्टिट्यूट की ओर से 365 दिन तक नैसर्गिक आहार सेवन कर स्वास्थ्य कैसे उत्तम रहेगा इसका उदाहरण पेश किया. जिसके लिए डॉ. कमलकिशोर नावंदर व गीता नावंदर का शॉल श्रीफल देकर सत्कार किया गया. उसके पश्चात डॉ. नावंदर ने सकस आहार लेने से स्वास्थ्य कैसे अच्छा रहेगा इस पर मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन शुभांगी भागवतकर ने किया तथा आभार डॉ. कविता चिंचोलकर ने माना.