सेंट फ्रासिंस हाईस्कूल में मनाया गणतंत्र दिवस
मुख्याध्यापिका निलिमा दांदले ने किया ध्वजारोहण
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – स्थानीय गणपती नगर स्थित सेंट फ्रांसिस हाई स्कूल में देश का 72 वां गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर शाला की मुख्याध्यापिका निलिमा दांदले के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. इसके पश्चात राष्ट्र गीत प्रस्तुत कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई. कार्यक्रम का संचालन मंजू रुमकर व रश्मी कापडी ने किया. इस अवसर पर कक्षा 10 वीं की छात्राओं ने गणतंत्र दिवस पर अपने विचार प्रकट किए. उसी प्रकार 10 वीं की छात्राओ को कापी मुक्त अभियान अंतर्गत शपथ भी दिलाई गई.
इस अवसर पर 10 वीं की परीक्षा में प्रथम व द्बितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर समीक्षा मनवटकर, वंश महल्ले, शौन सोलंके, तन्मय धंदर इन विद्यार्थियों का स्मृती चिन्ह प्रदान कर सत्कार किया गया. इस समय शाला के शिक्षकों ने देशभक्त गीत की प्रस्तुती की तथा शाला की संचालिका राज कमलपुष्प चव्हाण, विश्वस्त विवेक छाबडा, हीना छाबडा, कमल बिसेन, नीना कमल बिसेन, माध्यमिक विभाग मुख्याध्यापिका अर्चना मालानी, प्राथमिक विभाग मुख्याध्यापिका निलिमा दांदले, मॅान्टेसरी, विभाग प्रमुख सुनीता वरणकर ने गणतंत्र दिवस की शुभकानाएं दी. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए. समारोह का समापन मिठाई वितरण के साथ किया गया.