अमरावती

विद्याभारती माध्यमिक विद्यालय में मनाया गणतंत्र दिवस

संविधान उद्देशीका का किया गया पठन

अमरावती/दि.27 – स्थानीय विद्याभारती शैक्षणिक मंडल द्बारा संचालित पत्रकार कॉलोनी स्थित विद्याभारती माध्यमिक विद्यालय व विद्याभारती प्री-प्रायमरी व प्रायमरी इंग्लिश स्कूल में देश का 72 वां देश का गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में विद्यालय व शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष प्रतापसिंह शेखावत, शाला समिति सभापति अनिल माधोगडिया, विद्यालय के मुख्याध्यापक एस.बी. राजपूत, पर्यवेक्षक एस.जे. सोनपरोते एवं विद्याभारती प्री-प्रायमरी व प्रायमरी इंग्लिश स्कूल की मुख्याध्यापिका गौपाल मैडम प्रमुख रुप से उपस्थित थी.
सर्वप्रथम उपस्थित मान्यवरों के हस्ते राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया. उसके पश्चात शासन द्बारा दिए गए आदेशो के अनुसार विद्यालय के सभी पदाधिकारी, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्बारा संविधान की उद्देशीका का पठन विद्यालय के शिक्षक ए.पी. यादव के हस्ते किया गया.
उसके पश्चात मान्यवरों के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. कार्यक्रम का संचालन एस.आर. कडू ने किया इस समय गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने हेतु विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एस.आर. दीक्षित, आर.पी. टवले, एस.एम. मोहोड, एस.एस. यादव, एस.डी. मालवे, पी.जे. उभालकर, एस.एम.अढाउ, डी.जी. चवरे, जी.वी गुहे, आर.एन. ठाकुर, एच.पी. कुरलकर, वी.बी. पाटिल, विनायक गुहे, मोरे सर, लुईस सर, डी.आर. शर्मा, एल.आर. नरेटे, तिखाडे भाऊ , चक्रधरे भाऊ, सावरा मैडम, साउरकर मैडम, कोल्हटकर मैडम, टापरे मैडम, तिखार मैडम, निंबालकर मैडम, मेन मैडम, पाली मैडम, तायडे मैडम, बोरकर मैडम, पडवाल मैडम, गुप्ता मैडम, खरबडे बाई आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button