अमरावतीमहाराष्ट्र

अरूणोदय इंग्लिश स्कूल व कॉलेज में गणतंत्र दिवस मनाया

अमरावती/दि.27– व्ही.एम.व्ही.परिसर स्थित अरुणोदय इंग्लिश स्कूल व जूनियर कॉलेज ऑफ सायन्स, हर्षराज कॉलनी में गणतंत्र दिवस की 75 वीं वर्षगांठ उत्साह से मनाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पूजन से की गई. इसके उपरांत अरूणोदय शिक्षण संस्था के अध्यक्ष डॉ. वसंत लुंगे के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने महाराष्ट्र गीत व स्वाधीनता गीत गायन किया. इस समय अरूणोदय शिक्षण संस्था के सचिव डॉ. भारती लुंगे, अरूणोदय जूनियर कॉलेज की प्राचार्य विशाखा नाफडे, उप प्राचार्य सीमा कुथे, अरुणोदय इंग्लिश स्कूल की मुख्याध्यापिका रेखा राऊत, उपमुख्याध्यापिका नीता कालमेघ, सहित शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, विद्यार्थी व अभिभावक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button