अमरावती

जिला परिषद शाला बरहानपुर में मनाया गणतंत्र दिवस

भारतीय संविधान उद्देशीका का किया सामुहिक पठन

मोर्शी प्रतिनिधि/दि.28- तहसील अंतर्गत आने वाले बरहानपुर स्थित जिला परिषद स्कूल में देश का 72 वां गणतंत्र दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में भारतीय संविधान उद्देशीका का उपस्थित नागरिकों ने सामुहिक रुप से पठन किया. उसके पश्चात उपस्थित मान्यवरों द्बारा ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर उपस्थित मान्यवरों ने और शिक्षकों ने अपने विचार प्रकट कर गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम के दौरान नशामुक्ति के संदर्भ में नागरिकों में जागृकता लाने के उद्देश्य से मुख्याध्यापक निलेश कुमार इंगोले ने सभी उपस्थितो को तंबाखू मुक्ति की शपथ दिलाई और उन्हें नशा मुक्ति अभियान में सहभाग लेने की अपील की. हर साल गणतंत्र दिवस पर बरहानपुर के स्व. सुधाकरराव ढगे की स्मृति में कक्षा 4 थी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो को 1 हजार रुपए उपहार के रुप में प्रदान किए जाते है. इस साल भी स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मधुकर तुले द्बारा मानद छात्रा आरती भोंडे, छात्र मनीष शेकार, नैतिक तुले, वेदांती गायकी को पुरस्कार प्रदान किया गया.
जिप स्कूल में आयोजित गणतंत्र दिवस का आयोजन सभी सरकारी नियमो के तहत सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर किया गया था. इस समय स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मधुकर तुले, उपाध्यक्ष अनिल बोंडे, सरपंच जयश्री पाटणकर, उपसरपंच निलेश ढवले, मुख्याध्यापक निलेश इंगोले, सहायक अध्यापक दिलीप चांदूरे, विमल ढगे, नर्मदा शेरे, किसना वाकपैजन, ज्योति खुले व अभिभावक तथा नागरिक व कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक निलेश माहुरे ने किया तथा आभार प्रधान अध्यापक निलेश कुमार इंगोले ने माना.

Related Articles

Back to top button