अमरावती

एडीफाय स्कूल में मनाया गणतंत्र दिवस

राष्ट्रध्वज को दी सलामी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.28 – स्थानीय देवी एज्यूकेशन सोसायटी द्बारा संचालित एडीफाय स्कूल में गणतंत्र दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित सभी प्रमुख अतिथियों को विद्यार्थियों ने कदम ताल के साथ उनकी अगुवानी कर उन्हें स्लो मार्च से मंच तक पहुंचाया. सभी उपस्थित अतिथियों की उपस्थिती में संस्था अध्यक्ष पूरणलाल हबलानी व स्कूल की प्राचार्य डॉ. कृष्णा कथूरिया के करकमलों द्बारा ध्वजारोहण किया गया.
राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत होकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप मे रवि इंगले उपस्थित थे. संस्था अध्यक्ष पूरणलाल हबलानी ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि, शहीदों के प्रति अपनी भावना तथा उनकी कुर्बानियों के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियों के प्रति भी सजग रहे और कोरोना काल में सर्तक रहने का भी आहवान उन्होंने इस समय किया.
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. कृष्णा कथूरिया को आचार्य पदवी तथा भीष्म अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर संस्था के अध्यक्ष पूरणलाल हबलानी ने स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन संगीता गावंडे ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सांस्कृतिक विभाग प्रमुख भारत मोंढे, निरज गांवडे आदि ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button