अमरावती

मणीबाई गुजराती हाईस्कूल में मनाया गणतंत्र दिवस

संस्था के वरिष्ठ सदस्य महेंद्र भाई आडतिया ने किया ध्वजारोहण

अमरावती प्रतिनिधि/दि.27- स्थानीय मणीबाई गुजराती हाईस्कूल में देश का 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस अवसर पर दी गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य तथा श्री लोहाणा महाजन के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र भाई भगवानजी भाई आडतिया के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. इस समय संविधान उद्देशीका का वाचन निलेश देशमुख ने किया. शाला शिक्षिका ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर शाला की दो वर्षो की उपलब्धियों की जानकारी दी तथा वॉल ऑफ ग्लोरी इस डिसप्ले बोर्ड का उद्घाटन भी महेंद्र भाई के हस्ते किया गया.
समारोह के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर गायन स्पर्धा में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा माही गिरे तथा राज्यस्तरीय तबला स्पर्धा में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली शालेय विद्यार्थी स्वरांग केतकर का सत्कार महेंद्र भाई आडतिया के हस्ते किया गया. इस समय दी गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष दिलीप भाई पोपट, कोषाध्यक्ष तुषार भाई श्रॉफ, महासचिव हषवर्धन उपाध्याय, कार्यकारिणी सदस्य सीए निलेश लाठिया, जीतू भाई दोषी, एड. धर्मेश सागलानी, भरत भायानी, संदीप मेहता, गुजराती समाज के प्रतिष्ठित नागरिक हितेश आडतिया, मिलन गांधी, मणिबाई गुजराती हाईस्कूल की मुख्याध्यापिका अंजली देव, इंग्लिश प्री- प्रायमरी व प्रायमरी की मुख्याध्यापिका दया चव्हाण, उप मुख्याध्यापक अनिल पंजाबी, कार्यालय अधीक्षक, विपिन भाई सेदानी, पर्यवेक्षिका उमा झा, सरिता गायकवाड व सभी शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन रोहित भट्टी ने किया.

Related Articles

Back to top button