अमरावती

मनपा में मनाया गणतंत्र दिवस

अमरावती मनपा में गणतंत्र दिन के 71वें वर्धापण दिन पर महापौर चेतन गावंडे के हस्ते राष्ट्रध्वज फहराया गया. आज मंगलवार 26 जनवरी को मनपा के मैदान में सुबह 8.15 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ. इस समय उपमहापौर कुसूम साहू, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, सभागृह नेता सुनील काले, विपक्षी नेता बबलू शेखावत, गट नेता चेतन पवार, जोन सभापति नुतन भुजाडे, वंदना कंगाले, शहर सुधार समिति सभापति अजय गोंडाणे, पार्षद विलास इंगोले, संजय नरवणे, तुषार भारतीय, सलीम बेग, राजेश साहू, बलदेव बजाज, नगरसेविका संध्या टिकले, पद्मजा कौंडाण्य, जयश्री कुर्‍हेकर, अनिता राज, लविना हर्षे, इंदुताई सावरकर, वंदना हरणे, स्वाती कुलकर्णी, उपायुक्त सुरेश पाटिल, अमित डेंगरे, मुख्यलेखाधिकारी हेमंत ठाकरे, सहायक संचालक नगर रचना अधिकारी आशिष उईके, वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डॉ.विशाल काले, वैद्यकीय अधिकारी डॉ.सीमा नेताम, नगरसचिव मदन तांबेकर, शिक्षणाधिकारी डॉ.अब्दुल राजीक, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, कार्यकारी अभियंता सुहास चव्हाण, उद्यान अधिक्षक मुकूंद राउत, कार्यालय अधिक्षक डी.जी.अलुडे, अग्नीशमन अधिक्षक अजय पंधरे, भांडार अधिक्षक मंगेश जाधव, समाज विकास अधिकारी धनंजय शिंदे, उपअभियंता प्रमोद इंगोले, भास्कर तिरपुडे, सुनिल चौधरी, श्यामकांत टोपरे, अतिक्रमण पथक प्रमुख गणेश कुत्तरमारे, अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे. इस समय महापौर चेतन गावंडे ने भारत के 71वें प्रजासत्ताक दिन के मंगलमय अवसर पर अमरावती की जनता व उपस्थित सभी को शुभेच्छा दी.

  • पीआर पोटे पाटिल इंटरनैशनल स्कूल एन्ड जुनिअर कॉलेज

स्थानीय पीआर पोटे पाटिल इंटरनैशनल स्कूल व जुनिअर कॉलेज में भारत का 72वां गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. इस समय पीआर पोटे पाटिल ग्रुप ऑफ एज्युकेशनल इंस्टीट्युशनल के प्रेरणा स्थान रामचंद्र पोटे तथा संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयश पोटे के साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक वर्ग तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर संस्था के प्रेरणा स्थान रामचंद्र पोटे के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. इस समय पीआर पोटे पाटिल इंटरनैशनल स्कूल एन्ड जुनिअर कॉलेज के प्राचार्य सचिन दुर्गेे तथा उपप्राचार्य सोनल निस्ताने तथा शाला के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका आसक्ती राउतकर ने किया है. इस कार्यक्रम के लिए शारीरिक शिक्षक संदीप ठाकरे, आनंद उईके आदि ने परिश्रम लिया.

  • नैशनल उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल पठानपुरा

नैशनल उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल पठानपुरा वार्ड अमरावती में संस्था अध्यक्ष अल्हाज मोहम्मद नसीम साहब की अध्यक्षता में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर बतौर अतिथि संस्था सचिव अल्हाज अब्दुल हमीद साहब, अल्हाज सहेजादी बेगम, अब्दुल जब्बार, सोहेल हमीद, हाजी गुड्डू हमीद, नईम अहमद, नवेद, अब्दुल मोबीन तथा परिसर के नागरिक उपस्थित थे. संस्था अध्यक्ष अल्हाज मोहम्मद नसीम साहब के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ.नाजीया तरन्नुम तथा आभार प्रदर्शन मुख्याध्यापक अखिल अहमद ने किया.

  • पठान चौक पर पुलिस आयुक्त के हाथों ध्वजारोहण

प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय एकता मंच, व्यापारी संगठन व पुलिस आयुक्तालय की ओर से पठान चौक परिसर में पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, उपायुक्त शशिकांत सातव आदि उपस्थित थे. राष्ट्रीय एकता मंच, व्यापारी संगठन की ओर से पिछले 25 वर्षों से पठान चौक पर गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. हर वर्ष यहां पुलिस आयुक्त के हस्ते तिरंगा फहराया जाता है. इस समय मुजफ्फर अहमद मामु, सुरेश रतावा, बाबूसेठ खंडेलवाल, हाजी इरफान, नुर खान, अफसर अली, वहीद खान, अब्दुल रफीक, जहीर बाबू, नदीम अहमद, हाजी हारुण, सादीक कुरैशी, युसूफ मेमन, इस्माइल बेग, हाजी रफीक, इकबाल साहिल आदि बडी संख्या में उपस्थित थे.

  • सैफिया स्कूल में गणतंत्र दिवस

स्थानीय पैराडाईज कॉलोनी में स्थित सैफिया स्कूल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आज राष्ट्रध्वज फहराया गया. हाजी मुश्ताक खान बिल्डर के हाथों तिरंगा फहराया गया. इस समय जफ्फर सर, डॉ.साजिद अली साहब, इरफान अहमद खान इस वर्ष स्कूल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को न बुलाते हुए उनके पालकों को बुलाया गया था. कार्यक्रम के बाद पालक सभा हुई. इस समय अश्फाक अहमद, असरार अहमद, फैजान इकबाल, जुबेर अहमद व सैफिया स्कूल के कर्मचारी उपस्थित थे.

  • भारतीय महाविद्यालय में वृक्षारोपण

संगाबा अमरावती विद्यापीठ संलग्न भारतीय विद्या मंदिर अमरावती व्दारा संचालित भारतीय महाविद्यालय में रासेयो की ओर से गणतंत्र दिवस पर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया. सर्वप्रथम महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम हुआ. पश्चात प्राचार्य डॉ.आराधना वैद्य के नेतृत्व में वृक्षा रोपण किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य वैद्य ने वृक्षारोपण की भूमिका स्पष्ट करते हुए महाविद्यालय के हर प्राध्यापक ने एक वृक्ष को बढाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, ऐसा कहा. गणतंत्र दिवस पर महाविद्यालय की प्रा.डॉ.दिपलक्ष्मी कुलकर्णी का जन्मदिवस प्राचार्य डॉ.आराधना वैद्य ने वृक्ष भेंट कर मनाया. इस अवसर पर डॉ.सतीश कुलकर्णी, डॉ.अलका गायकवाड, डॉ.सुहास मोरखडे, डॉ.दिपलक्ष्मी कुलकर्णी, डॉ.संगीता कुलकर्णी, डॉ.संग्राम रघुवंशी, डॉ.नितीन तट्टे, डॉ.सुमेध आहाटे, डॉ.विजय भांगे, डॉ.विनोद कल्यामवार, प्रा.निलेश कडू, जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रा.दवंडे मैडम, प्रा.कडू मैडम, डॉ.वासनिक मैडम, डॉ.मिता कांबले, डॉ. शिर्मष्ठा कुलकर्णी, डॉ.दया पांउे, डॉ.भार्गवी चिंचमलातपुरे, डॉ.विक्रांत वानखडे, डॉ.मंगला भाटे, डॉ.अनिल खांडेकर, प्रा.पंडित काले तथा शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्याथी उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलतार्थ प्रा.ऋषभ डहाके, डॉ.सुमेध वरघट, प्रा.स्नेहल जोशी महिला कार्यक्रम अधिकारी, रासयो, डॉ.पल्लवी सिंग, डॉ.प्रशांत विघे, कार्यक्रम अधिकारी रासेयो, सर्वेश पिंप्राले, रुपेश आडे, धीरज गाडगे, अभिषेक गुल्हाने, कुणाल कंठाले, कमलेश कुशवाह, तनया बुटले, वैष्णवी इंगोले, रेणुका भोजने, मयुरी गादरे, पवन वैद्य, ऋषिकेश कोयचाडे, तुषार कलंबे, अक्षय गुल्हाने, नीरज जसुतकर, आदेश नांदा, वैष्णवी दातीर, आकांक्षा बुटले, ज्ञानेश्वरी वानखडे, साक्षी पाटिल, रुचिता शेजव, टोमश्वरी पातालबन्सी, अचल कठाणे आदि कर्मचारियों ने सहभाग दर्शाया.

Related Articles

Back to top button