मातोश्री विमलाबाई देशमुख महाविद्यालय में गणतंत्र दिन मनाया
उदात्त ध्येय हेतू किया गया कोही भी बलिदान व्यर्थ नहीं जाता- प्राचार्य डॉ.देशमुख
अमरावती प्रतिनिधि/दि.28 – स्थानीय श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती व्दारा संचालित मातोश्री विमलाबाई देशमुख महाविद्यालय में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया गया.
इस वक्त प्राचार्य डॉ.संयोगिता देशमुख ने कोरोना काल, कोरोना के पश्चात निर्माण हुए आव्हान, नयी शैक्षिणक नीति, किसानों की समस्या आदि पर प्रकाश डाला. उन्होंने अपने वक्तव्य में उदात्त ध्येय हेतू किया गया कोही भी बलिदान व्यर्थ नहीं जाता, ऐसे विचार व्यक्त किये. इस समय श्री शिवाजी शिक्षण संस्था व्दारा संचालित डॉ.पंजाबराव देशमुख तंत्रनिकेतन महाविद्यालय, डॉ.पंजाबराव देशमुख तंत्रनिकेतन लडकियों का स्वतंत्र कनिष्ठ महाविद्यालय, कृषि विद्याशाखा रुरल, प्राचार्य, प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर सहकारी तथा मातोश्री विमलाबाई देशमुख महाविद्यालय के वरिष्ठ, कनिष्ठ, एचएससी व्होकेशनल प्राध्यापक व शिक्षकेत्तर सहकारी तथा राष्ट्रीय छात्र सेना व राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी उपस्थित थे. शारीरिक शिक्षण संचालक प्रा.विलास ठाकरे के आयोजन में गणतंत्र दिन मनाया गया. इस समय उद्देश पत्रिका का पठन डॉ.मंदा नांदुरकर ने किया.