अमरावतीमहाराष्ट्र

जिप शाला उदखेड में मनाया गणतंत्र दिवस

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

अंजनगाव बारी-जि.प शाला उदखेड में देश का 76 वा गणतंत्र दिवस उस्साह के साथ मनाया गया.इस अवसर पर शाला व्यवस्थापन समिती अध्यक्षा वनिता सोलंके के हस्ते ध्वजारोहन किया गया.व महापुरूषो कि प्रतिमा का पुजन सरपंच शैलजा खंडार,ग्रा सदस्य प्रकाश भोयर,शाला व्यवस्थापन समिती सदस्य विकास चौरे ,पुलिस पाटिल प्रतिभा पाटिल के हस्ते किया गया.कार्यक्रम में मार्गदर्शक के तौर पर केेंन्द्र प्रमुख मोहन जाधव उपस्थित थे.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सास्कृतिक कार्याक्रम का आयोजन शाला कि सहाय्यक शिक्षिका सोनाली पांडे,अंगनवाडी सेविका,शोभा रामटेके,नंदा पाटिल,पुर्व शाला व्यवस्थापन समिती अध्यक्षा अनिता ब्राम्हणे व्दारा किया गया.इस समय विद्यार्थियोंने नृत्य कि प्रस्तुति दि जिसमें अंगनवाडी के विद्यार्थि तथा शालेय विद्यार्थियो ने सहभाग लिया कार्यक्रम में गांव के सभी प्रतिष्ठीत नागरीक तथा जनप्रतिनिधी उपस्थित थे.सभी उपस्थितो का मुख्याध्यापक अभय मुले ने आभार माना.

Back to top button