अमरावतीमहाराष्ट्र

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में उत्साह के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

प्राचार्य श्रीराम मुले के हस्ते ध्वजारोहण

चांदुर बाजार/ दि. 27 – स्थानीय श्रीमती समर्थबाई रामभाऊ काकडे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में गणतंत्र दिवस उत्साह केो साथ मनाया गया. प्राचार्य श्रीराम मुले के हाथो ध्वजारोहण किया गया और उसके पश्चात राष्ट्रगीत, महाराष्ट्र गीत की प्रस्तुति से वातावरण गूंज उठा. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में रोजगार सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था. जिसमें प्राचार्य श्रीराम मुले ने उपस्थित प्रशिक्षक विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. इस समय संस्था के कर्मचारी सतीश ढेपे, नूतन कोल्हे, आईएमसी सदस्य प्रफुल रुईकर, राजेंद्र नांदणे, राजेंद्र चरडे, गिरी, माहुरे, सोनवणे, किशोर शिरभाते, कविता अंधारे, श्रेयस तरसे, संतोष चराटे उपस्थित थे.

 

Back to top button