अमरावती/दि.27-स्थानिय पोदार इंटरनॅशनल स्कूल अमरावती में गणतंत्र दिन हर्षोल्लास से मनाया गया. कार्यकम में विशेष अतिथी के तौर पर आमंत्रित जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान तथा जय संविधान की थीम पर क्रमशः धरमसिंह ठाकूर, गजेन्द्र निर्मल, डॉ. ज्योत्स्ना सूर्यवंशी तथा डॉ. प्राची कडू विशेष रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय संविधान के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित मुख्य अतिथी द्वारा ध्वजारोहण से की गई. तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत तथा सत्कार किया गया.
कार्यक्रम में सर्वप्रथम छात्रों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत करते हुए उपस्थितों को मोहीत किया. कार्यकम में उपस्थित प्रमुख अतिथियों व्दारा उपस्थित छात्रों तथा अभिभावकों को मार्गदर्शन किया गया. गणतंत्र दिन के कार्यक्रम में छात्र, अभिभावक तथा शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्राचार्य सुधीर महाजन ने जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय संविधान की थीम रखने के महत्व को विषद किया. तत्पश्चात उन्होने गणतंत्र इस शब्द के महत्व को दर्शाते हुए गतिशील रहने, हमेशा तैयार रहने तथा जीवन में त्रस्त न रहते हमेशा मस्त रहने का आह्वान किया. अंत में प्राचार्य महाजन ने गणतंत्र दिन के अवसर पर उपस्थितों को अन्न, पानी, बिजली, प्राकृतिक संसाधनो का योग्य वापर हेतू शपथ दिलायी. तत्पश्चात अपर्णा फरतोडे एवम् तुबा शेख व्दारा प्रश्नमंजुषा ली गयी. कार्यक्रम के अंत में उपप्राचार्या अपर्णा शेलके व्दारा आभार प्रदर्शन किया गया. संचालन विजेता वानखेडे तथा रूपाली गव्हाणे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू प्राचार्य सुधीर महाजन के नेतृत्व में उपप्राचार्या अर्चना देशपांडे, भुषन पथे, प्रज्ञा दर्जी, डॉ. आशिष खुले, रोशनी दर्जी, डॉ. नयना दापुरकर, डॉ. आशिष भेटालू, सोनाली गवई, मुक्ता घुंडीयाल, शक्तीस्वरूप गुप्ता, संकल्प मोहोड, वैशाली बुंदेले तथा पोदार फॅकल्टी व्दारा प्रयास किए गए.