अमरावती

पोदार में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

नन्हे-मुन्हे देशभक्तों ने किया मंत्रमुग्ध

अमरावती/दि.27 – सुपरिचीत शैक्षणिक संस्था पोदार इंटरनॅशनल स्कुल अमरावती में गणतंत्र दिन हर्षोल्लास से मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के तौर पर विद्यालय के कर्मविर हरीष दुर्णे, समीर खान, वैभवी बोडे, अवंती देशमुख एवम् संगिता मंडवाले विशेष रूप से उपस्थित रहे. दिनविशेष के आयोजन में ध्वजारोहाण के साथ देशभक्तीपर समूह गीत प्रस्तुत किया गया.
तत्पश्चात मॉर्निंग शिफ्ट से कक्षा 5वी से खनक रगसानिया, कक्षा 6वी से अर्णव अग्रवाल व वृष्टी भांडारकर तथा आफ्टरनुन शिफ्ट से कक्षा 1ली से अल्कशा नूर खान, कक्षा 6वी से देवांशी भुतडा व कक्षा 5वी से आरना कुचे व्दारा गणतंत्र दिन पर व्याख्यान दिया गया. विशेष आकर्षण के तौर पर कक्षा चौथी से अनन्या कालकर व्दारा देशभक्तीपर गाणों पर बासुरी वादन किया गया. तत्पश्चात भारतीय गणतंत्र के वीर योद्धाओं के भेष में उपस्थित कक्षा पहली के छात्रों ने परिक्रमा लगाते हुए उपस्थितों को मंत्रमुग्ध्य किया. कार्यक्रम के अध्यक्ष एवम् प्राचार्य श्री. सुधीर ने अध्यक्षीय उद्बोदन में ’रिपब्लीक’ का मतलब समझाते हुए ’आर’ से रिस्पॉन्सिबल, ’इ’ से एनरजेटीक, ’पी’ से पॉझीटीव्ह, ’यु’ से यूजफुल टु सोसायटी, ’बी’ से बिहेवियर, ’एल’ से लिडरशिप, ’आय’ से इमॅजिनेशन एवम् ’सी’ से क्रिएटीवीटी का महत्व समझाते हुए दैनंदिन जिवन मे उसकी उपयोगिता को अधोरेखित किया. अंत में उपस्थित विद्यार्थियों को मिठाई का वितरण किया गया.
कार्यक्रम का सुत्रसंचालन विजेता वानखडे व रोशनी लोणकर ने तथा आभार प्रदर्शन उपप्राचार्या मिनाक्षी मिश्रा ने किया. कार्यक्रम की सफलतार्थ प्राचार्य सुधीर महाजन के नेतृत्व में उपप्राचार्या अर्चना देशपांडे, वरिष्ठ प्रशासकिय व्यवस्थापक भुषन पथे, सहायक प्रशासकिय अधिकारी प्रज्ञा दर्जी, डॉ. आशिष खुळे, मनिषा देशमुख, डॉ. आशिष भेटाळु, सोनाली गवई, अपर्णा शेलके तथा पोदार फॅकल्टी व्दारा प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button