अमरावती

हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

अमरावती प्रतिनिधि/दि.27- स्थानीय शिव नगर में राष्ट्रमाता जिजाउ शिक्षा व सामाजिक बहुउद्देश संस्था की ओर से परिसर के छोटे-बच्चों में देश के प्रति अभिमान निर्माण करने के लिए गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शिव नगर परिसर के छोटे-बच्चे, युवक-युवतियां और बुजूर्ग शामिल हुए. इस समय संस्था अध्यक्ष गणेश तांबे, आकाश इंगोले, किशोर टेकाले, रवि नवले, आकाश आरेकर, महेश माने, सोमीनाथ घोलप, कुणाल कुर्‍हे, सुरेश मलेकर, विनोद खाकरे, ऋतिक हातमोडे, गणेश जाधव, गौरव तिघोले, राजेश खेंगरे, सुरेश अजबे, पवन नाईक, विनोद माने, अमोल टेकाले, विजय कोल्हे, शिवनाथ नवले, आदित्य गुंड आदि उपस्थित थे.

Back to top button