अमरावती

दिल्ली पब्लिक स्कूल में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

विद्यार्थियों ने किए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत

अमरावती/दि.30 – स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल में देश का 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में राणा एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष गंगाधर राणा उपस्थित थे. विद्यालय के कार्यकारी अधिकारी व प्राचार्य के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व प्राचार्य के हस्ते मां सरस्वती की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया. उसके पश्चात दिप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती की जिसमें विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीतो की धुनो पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए. तथा देश की स्वतंत्रता में जिन लोगों ने अपना बलिदान दिया उन विभूतियों को नमन किया गया. उपस्थित विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्य हिमांद्री शेखर देसाई ने गणतंत्र दिवस का अर्थ समझाया. इस समय सभी विद्यार्थी, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button