भाग्यश्री माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस
प्राचार्या एस.पी. तुरखडे के हस्ते ध्वजारोहण

अमरावती/दि.29 – भाग्यश्री शिक्षण संस्था अमरावती व्दारा संचालित भाग्यश्री माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को गणतंत्र दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था सचिव प्राचार्य एस.पी. तुरखडे ने की. इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्षा प्राचार्या एस.पी. तुरखडे ने भारत माता की प्रतिमा का पूजन कर ध्वजारोहण किया. इस समय संविधान उद्देशीका का भी वाचन सामुहिक रुप से किया गया.
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन तौर पर देशभक्ति गीत गायन स्पर्धा, चित्रकला स्पर्धा, वकृत्व स्पर्धा व रंगोली स्पर्धा का भी आयोजन किया गया था. जिसमें विद्यार्थियों ने ऑनलाइन सहभाग लिया. इस अवसर पर सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.