अमरावती/दि.27– इतवारा बाजार के छत्रसाल गंज स्थित श्री साहू हिंदी पुस्तकालय में पूर्व उपमहापौर कुसूम साहू की प्रमुख उपस्थिती में श्री छत्रसाल शिक्षा संस्था के अध्यक्ष अनिल साहू के हस्ते तिरंगा फहराया गया. इस समय ग्रंथपाल भागीरथ अहरवार ने संबोधन में कहा कि, दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे हमारी शान है, सर हमेंशा उंचा रखना इसका, जब तक तन में जान है. गणतंत्र दिवस के महत्व को विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष रवि पंचमलाल साहू, कार्यकारिणी सदस्य सुरेशचंद्र साहू, मंटूलाल साहू, विवेक गुप्ता, राजेश साहू, कामेश साहू, सुयश गुप्ता, सुनील साहू, मुकेश गुप्ता, रुपेश साहू, एड. तुलसीराम गुप्ता, महेंद्र सर, मोहन सर, वंदना मानकर, खुशबू मलैया, रंजिता बिनोने, सीमा दुबे, निशा पांडे, अर्चना साहू, चेतन बिजवे, रोशन श्रीवास, रुपेश धर्मे और परिसर के गणमान्य ज्योती मोहन साहू, देवानंद अहरवार, नीरज अहरवार, मदनलाल नरवारीया, सुंदरलाल साहू आदि की उपस्थिती रही. सभी को मिठाई का वितरण किया गया.