जिलाधिकारी कार्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया
जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने किया ध्वजारोहण
अमरावती – आजादी का 76 वां गणतंत्र दिवस आज जिलाधिकारी कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी सौरभ कटियार के हाथो ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर पुलिस बैंड पथक ने ताल पर राष्ट्रगीत व महाराष्ट्र गीत के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई. ध्वजारोहण के बाद जिलाधिकारी ने अधिकारी व कर्मचारियों से संवाद कर गणतंत्र दिवस की सभी को शुभेच्छा दी. जिलाधिकारी के हाथो इस अवसर पर उत्कृष्ठ कार्य करनेवाले अधिकारी व कर्मचारियों का कनमानचिन्ह व प्रश्स्तीपत्र देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, उपजिलाधिकारी ज्ञानेश्वर घ्यार, जिला नियोजन अधिकारी अभिजीय मस्के, जिला सूचना अधिकारी मनीष फुलझेले, जिला आपूर्ति अधिकारी निनाद लांडे, तहसीलदार विजय लोखंडे, प्रशांत पडघम, नीलेश खटके, सांख्यिकी उपसंचालक केतकी धरमारे, विधि अधिकारी नरेंद्र बोहरा तथा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.