अमरावतीमहाराष्ट्र

फ्रेन्डस उर्दू इंग्लिश स्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय में उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

अध्यक्ष मो. अय्युब ने लहराया तिरंगा

अमरावती/दि.27-शहर के हबीब नगर स्थित फ्रेन्डस उर्दू इंग्लिश स्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय के प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष मो. अय्युब ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में संस्था के सचिव मोहम्मद याकूब मामू उपस्थित थे. मो. अय्युब के हाथों ध्वजारोहण कर सलामी दी गई. इसी प्रकार मुख्य अतिथि के रूप में मुख्याध्यापक एड. मो. साजीद इकबाल, मुख्याध्यापक अनिसोद्दीन काजी, मुख्याध्यापक अब्दुल शारीक, मुख्याध्यापिका अमरीन मैडम तथा साजीद खान उपस्थित थे. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. अंत में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये.उजेर खान का हॉकी स्पर्धा मे राष्ट्रीय स्थर पर चयन किये जाने पर और मोहम्मद फरीद खान पठाण का 10 मीटर ऐअर रायफल शूटिंग राष्ट्रीय स्थर पर चयन होने पर दोनों विद्यार्थियों का संस्था की ओर से स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन अब्दुल साजीद ने तथा आभार प्रदर्शन अनिसोद्दीन काजी ने किया. कार्यक्रम में मेहबूब खान,जावेद इक्बाल,रेहमत खान , मो. नईम, मोहम्मद फैजान, समीना अन्जुम, अस्मा मॅडम, रुखसार मॅडम, इमरान अहमद, अब्दुल कलाम, मिर्झा असिफ बेग, मो.जावेद ईकबाल, नदीम मुल्ला, इमरान सर,तन्वीर सर,अदनान सर, रिजवान काजी, वसीम अहमद, ऐतेश्यामूल हक, शहजाद नदीम, नदीमउद्दीन, अजरोद्दिन सर, फरहान सर, मदसिम सर, शेख इरफान, सय्यद अजीज, एजाज अली एवं फ्रेन्डस उर्दू -इंग्लिश स्कूल के समस्त शिक्षकवृंद, कर्मचारी उपस्थित थे.

 

Back to top button