महिंद्र विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
विद्यार्थियों ने दी लेझिम नृत्य व विविध गीतों की प्रस्तुति
अमरावती /दि.27– स्थानीय त्रिवेणी कालोनी कांग्रेस नगर स्थित महिंद्र विद्यालय में देश का 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रा. एन. जी. बेलसरे ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एड. नीलेश ताजने विद्यालय की मुख्याध्यापिका सुषमा नीलेश ताजने, सतीश देशमुख, प्रभाकर वाघमारे, प्रा. मिलिंद पाटिल उपस्थित थे. विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रगीत के साथ लेझिम नृत्य की प्रस्तुति दी तथा विद्यालय की दिव्यांग छात्रा सोनल नितोने, कु. पडगेवार व अन्य छात्राओं ने अलग-अलग गीतों की प्रस्तुति दी.
प्रा. शगुप्ता अंसारी व प्रा. प्रभाकर वाघमारे ने गणतंत्र दिवस पर अपना मनोगत व्यक्त किया तथा अध्यक्षीय भाषण में प्रा. एन. जी. डॉ. बेलसरे ने अपने बचपन के अनुभव साझा करते हुए उनके द्वारा आत्मसात किये गये अभ्यासक्रम को लेकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. विद्यार्थियों ने भी अपने विचार प्रगट किये. कार्यक्रम का संचालन प्रा. अमोल संभे ने किया तथा आभार प्रा. रेखा सोलंके ने माना. कार्यक्रम में विद्यार्थी, पालक, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.