अमरावतीमहाराष्ट्र
शहर सहित जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
शासकीय कार्यालयों सहित शाला महाविद्यालय में ध्वजारोहपण के बाद हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
* शालेय व महाविद्यालयीन विद्यार्थियों में दिखाई दिया भारी उत्साह
अमरावती /दि.27– देश का 76 वां गणतंत्र दिवस अमरावती शहर सहित संपूर्ण जिले में बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शासकीय व अर्धशासकीय कार्यालयों सहित सभी शाला व महाविद्यालय में सुबह ध्वजारोहण के बाद विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. जिसमें विद्यार्थियों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया. विद्यार्थियों में भारी उत्साह दिखाई दिया. साथ ही नन्हे बालक हाथों में तिरंगा लिये भारत माता की जयघोष करते दिखाई दिये. इस अवसर पर अनेक स्थानों पर तिरंगा रैली भी निकाली गई.