9 को रिपब्लिकन सेना पार्टी का विभागीय सम्मेलन
डॉ. आंबेडकर के पौत्र आनंदराज आंबेडकर रहेंगे उपस्थित
* इर्विन से भीम टेकडी तक निकाली जायेगी भव्य बाईक रैली
* पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी
अमरावती/दि.6- आगामी रविवार 9 अक्तूबर को अमरावती में रिपब्लिकन सेना पार्टी के विभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. भीम टेकडी परिसर स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्टडी सर्कल (संबोधी) में अपरान्ह 1 बजे आयोजीत इस विभागीय सम्मेलन में भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पौत्र तथा रिपब्लिकन सेना पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व इंदू मिल अभियान के प्रणेता आनंदराज आंबेडकर प्रमुख मार्गदर्शक के तौर पर उपस्थित रहेंगे. इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रकार परिषद में बताया गया कि, इस समय महाराष्ट्र के रिपब्लिकन जगत में काफी बडी राजनीतिक रिक्कता पैदा हो गई है और आंबेडकरी समूह दिशाहीन अवस्था में पहुंच गया है. ऐसे में रिपब्लिकन सेना के सरसेनानी आनंदराज आंबेडकर ने समाज को दिशा देने का काम शुरू किया है. खुद डॉ. बाबासाहब आंबेडकर द्वारा स्थापित पिपल्स एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष रहनेवाले आनंदराज आंबेडकर अमरावती संभाग के रिपब्लिकन व आंबेडकरी समाज का मार्गदर्शन करने हेतु आगामी रविवार 9 अक्तूबर को अमरावती आ रहे है. वे सबसे पहले इर्विन चौक पहुंचकर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए महामानव की स्मृतियों का अभिवादन करेंगे. पश्चात उन्हें बाईक रैली के जरिये इर्विन चौराहे से भीम टेकडी परिसर ले जाया जायेगा. जहां रिपब्लिकन सेना के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सागर डबरासे की अध्यक्षता में आयोजीत विभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन का प्रदेश उपाध्यक्ष प्रा. विनायक दुधे के हाथों उद्घाटन होगा. इस समय रिपब्लिकन सेना के प्रदेश व जिला पदाधिकारियों सहित संभाग में शामिल अलग-अलग जिलों के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए रिपब्लिकन सेना के पदाधिकारियों ने सभी आंबेडकरी समाज बंधूओं से इस सम्मेलन में बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया है. इस पत्रवार्ता में रिपब्लिकन सेना के विभागीय महासचिव प्रा. सतीश सियाले, जिलाध्यक्ष अनिल बरडे, जिला उपाध्यक्ष सचिन तेलमोरे व महानगर कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश करूले आदि उपस्थित थे.