अमरावतीमहाराष्ट्र

पांढरी खानमपूर के स्वागत गेट को लेकर एसपी को दिया निवेदन

एसपी कार्यालय मुख्य व्दार पर की ठिया आंदोलन व नारेबाजी

अमरावती/दि.03-ग्राम पंचायत पांढरी खानमपूर में 26 जनवरी 2020 को आयोजित ग्रामसभा में गांव के मुख्य रास्ते पर जनचंदे से बनने वाले प्रवेश व्दार पर महामानव भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का नाम देने के लिए प्रस्ताव मंजुर किया गया था. मगर कुछ लोगों व्दारा इस पर नाराजगी जताते हुए गांव में तनाव पुर्ण माहौल निर्माण किया जा रहा है. इन लोगों पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर आज सोमवार को ग्राम पंचायत पांढरी खानमपूर के नागरिकों सहित शहर की आंबेडकर विचारधारा वाली संगठनों के पदाधिकारियों ने ग्रामीण पुलिस अधिक्षक को निवेदन सौंपा.
निवेदन के माध्यम से कहा गया कि ग्राम पंचायत पांढरी खानमपूर में बन रहे प्रवेश व्दार पर गांव के कुछ लोगों व्दारा इस पर नाराजगी जताते हुए बन रहे प्रवेश व्दार के काम में रुकावट लाई जा रही है. यही नहीं कुछ मजदुरों को इन लोगों व्दारा काम से निकाल भी दिया गया है. जिसकी शिकायत करजगांव पुलिस को देने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की गई. जिसके कारण गांव में तनाव पूर्ण माहौल बन रहा है. निवेदन में कहा गया कि जिन लोगों के नाम से शिकायत दी गई उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए व ग्राम पंचायत को अपने स्तर पर रद्द किया जाए. इस समय आक्रोशित गांव वासियों व संगठन पदाधिकारियों ने ग्रामीण पुलिस अधिक्षक कार्यालय के गेट पर जमकर नारेबाजी की. इस समय रविन्द्र रायबोले, छाया अभ्यंकर, प्रज्ञा इंगोले, पंकज मोहोड, विनोद रायबोले, कैलाश वाकपांजर, गोवर्धन रायबोले, सागर रायबोले, नितेश रायबोले, नागोराव राक्षसकर, मोहन रायबोले, अमोल वानखडे, राजेश वानखडे, सुदाम बोरकर, किरण गुडधे, सुरेश तायडे, रितेश तेलमोरे, क्षिरसागर सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button