अमरावतीमहाराष्ट्र

बिजली आपूर्ति संबंध में कनिष्ठ अभियंता को किसानों का निवेदन

अंजनगांव बारी/ दि. 21-रबी सीजन के लिए सभी फसलों को नमी के लिए पानी देना शुरू है. बिजली वितरण कंपनी की ओर से दी जानेवाली बिजली आपूर्ति कम अधिक प्रमाण में किसानों को मिलने से बार बार गीली करते है. जिससे बिजली आपूर्ति खंडित होती है. किसानों को टाइमटेबल नुसार 6 घंटे बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से न मिलने से व कृषि पंप आपूर्ति बार बार बंद होने से कुएं की मोटर जलकर किसानों का बडा नुकसान होता है. गीली करना भी त्रासदायक होने से किसानों ने लिखित निवेदन में कनिष्ठ अभियंता म.रा. वी. वी. कं. मर्या.अंजनगांव बारी विद्युत केंद्र में प्रस्तुत किया. व समस्या का निराकरण जल्द से जल्द करने की मांग रखी.
कनिष्ठ अभियंता ने इस समस्या का निराकरण करने के लिए प्रयास करने का कहा. कृषी पंप शुरू होने पर समय-समय पर शट डाउन कर,डीपी पर अतिरिक्त भार, निजी मजदूरों का हस्तक्षेप, आर्थिक व्यवस्था व कृषि पंपों का बिजली आपूर्ति करने की समस्या का हल करने के लिए प्रयासरत होने का कनिष्ठ अभियंता ने किसानों को बताया.

Back to top button