अमरावती

राष्ट्रपति के नाम बहादुर संगठन का निवेदन

कारगिल युद्ध सैनिक की पत्नी से दुराचार का निषेध

अमरावती/दि.27- बहादुर माजी सैनिक कल्याणकारी संगठन ने आज दोपहर राष्ट्रपति के नाम एक निवेदन जिलाधिकारी उर्फ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को सौंपा. जिसमें मणिपुर में कारगिल युद्ध सैनिक की पत्नी के साथ दुराचार और शर्मनाक अत्याचार का कडा निषेध किया गया. राष्ट्रपति से तुरंत पूर्व सैनिकों की और उनके परिवारों की सुरक्षा हेतु कडे कानून बनाने की अपील भी संगठन ने की. निवेदन के कापी प्रधानमंत्री और देश के गृहमंत्री को भेजी गई है. निवेदन देने वालों का नेतृत्व अध्यक्ष बी. एस. राय, दीपक वानखडे, प्रदीप गायकवाड, एम. डब्ल्यू. काले ने किया.

Back to top button