अमरावतीमुख्य समाचार

सहायक कामगार आयुक्त की कुर्सी पर चिपकाया निवेदन, कक्ष को जडा ताला

भीम ब्रिगेड ने किया उग्र आंदोलन

अमरावती /दि.9– जिला सुरक्षा रक्षक मंडल द्बारा वर्ष 2021 में ली गई भर्ती प्रक्रिया का परिणाम अब तक घोषित नहीं किया गया है. जिसे घोषित किए जाने की मांग को लेकर आज भीम ब्रिगेड के पदाधिकारी सहायक कामगार आयुक्त राजदीप धुर्वे से मिलने उनके कार्यालय पर पहुंचे. परंतु इस समय सहायक कामगार आयुक्त राजदीप धुर्वे अपने कक्ष में मौजूद नहीं थे. जिससे चिढकर भीम ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने सहायक कामगार आयुक्त की कुर्सी पर अपने द्बारा लाए गए निवेदन को चिपका दिया. साथ ही उनके कक्ष पर ताला भी जड दिया. यह जानकारी मिलते ही सहायक कामगार आयुक्त कार्यालय में अच्छा खासा हडकंप भी व्याप्त हो गया.
इस समय भीम ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे ने आरोप लगाया कि, वे विगत लंबे समय से जिला सुरक्षा मंडल द्बारा ली गई वर्ष 2021 की भर्ती प्रक्रिया के नतीजे घोषित करने के बारे में सहायक कामगार आयुक्त कार्यालय को निवेदन देेते आ रहे है. लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन देते हुए टालमटोल वाला जवाब दे दिया जाता है. परंतु इस कार्यालय की चलताउ नीति की वजह से बेरोजगार युवाओं को काफी समस्या व दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. ऐसे में सहायक कामगार आयुक्त राजदीप धुर्वे से भीम ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने एक बार फिर मिलने का समय मांगा था. परंतु आज जब भीम ब्रिगेड के पदाधिकारी पहुंचे तो सहायक कामगार आयुक्त धुर्वे जानबुझकर अपने कक्ष से नदारद थे. जिसके चलते भीम ब्रिगेड द्बारा उनकी कुर्सी पर अपनी मांगों का निवेदन चिपका दिया गया. साथ ही उनके कक्ष को ताला लगा दिया गया.
इस आंदोलन के समय भीम ब्रिगेड के संंस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे सहित विक्रम तसरे, सतिश दुर्योधन, नितिन काले, अंकुश आठवले, विजय मोहोड, गौतम सवई, केवल हिवराले, विजय खंडारे, शरद वाकोडे, कबीर सारवान, अविनाश जाधव, उमेश कांबले, मनोज चक्रे, प्रशिक गोंडाणे, प्रवीण वानखडे, उमेश वंजारी, राहुल तायडे, संगोपाल खंडारे, बाबाराव धुर्वे, आदर्श शिंपी, सचिन वाकोडे, नंदू शिर्डीवार, संजय कदम, अक्षय वाहुलकर, सचिन गवई, राहुल ठाकरे, दीपक तायडे, राज मानकर, शुभम माथुरकर, स्वप्निल बनसोड, रोशन चव्हाण, सागर खोडके, अजय तन्वी, नरेश बाबवनकर, वैभव बांगडे, विनोद गवहाने, प्रदीप जाधव, पवन जाधव, संतोष वंजारी, गोपाल कोलटके, रोहन भड, प्रविण ताबेकर, अक्षय कावनपुरे, मोहित इंगले, विक्की पचलोरे, मुकेश जिडगलवार, राहुल केलवदे, चेतन भाडे, अनंत भवाते, घनश्याम कवाडे, राहुल चव्हाण, गणेश राठोड, मयूर आगरकर, विशाल वानखडे, राम डोंगरे, दयानंद नरवटे, मनोज औंधकर, अनंता वसु, प्रतिक साबले, चेतन बले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button