मुख्यमंत्री से चित्रकला मंच के लिए निवेदन
श्री आर्ट कला वर्ग के संचालक प्रा. सारंग नागठाणे का
अमरावती/दि.26 – श्री आर्टकला वर्ग व अक्षरा डिजिटल आर्ट के संचालक प्रा.सारंग शरद नागठाणे ने 22 जून को मुख्यमंत्री श्री उध्दव ठाकरे को मुंबई में वर्षा बंगले पर सदिच्छा भेट दी. पूर्व सांसद श्री अनंतराव गुढे के कहे अनुसार प्रा. सारंग ने मुख्यमंत्री व उनकी पत्नी का एक साथ फोटो खींचा. उसके बाद यह फोटो मुख्यमंत्री को दिया . इस अवसर पर आदित्य ठाकरे, अनिल देसाई, मुंबई की महापौर किशोरताई पेडणेकर तथा अमरावती से अनंतराव गुढे, महेन्द्र गुढे भी उपस्थित थे. इस भेट के अवसर पर प्रा. सारंग ने मुंबई शहर में चित्रकला मंच की मांग के लिए निवेदन किया. सर्वसाधारण फोटोग्राफी को डिजिटल में परिवर्तित कर पुरानी चित्रशैली को जागृत करने का काम प्रा. सारंग यह श्री आर्ट कला की क्लास से दूसरों को सिखाकर करते है. इस डिजिटल चित्रशैली का प्रचार व प्रसार हो इस उद्देश्य से मुंबई जैसे शहर में इस कला को एक मंच मिले ऐसा मनोगत उन्होंने इस समय व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने इस फोटो की बहुत प्रशंसा की व प्रा. सारंग के मनोगत पर स्वीकृति दी. प्रा. सारंग ने आज तक 850 से ज्यादा ऐसे फोटो खींचे है. प्रा. सारंग को छोटेपन से ही इस चित्रकला में रूचि है. इस विषय को लेकर ही उसने शैक्षणिक शिक्षा पूर्ण की है. इस शिक्षा का उपयोग कर उसने डिटिल फोटोग्राफी का व्यवसाय शुरू किया है. टेक्नॉलॉजी के युग में विविध चित्र पर कम्प्यूटर का उपयोग कर उसे हॅडवर्क का रूप देना यह एक कीमती है. इस लुप्त होनेवाली कला को पुनर्जीवन देने का काम इस माध्यम से करते है.
मुख्यमंत्री को दी गई भेट के संबंध में हिंगोली के विधायक संतोष बांगर, राज्यमंत्री बच्चु कडू, अरविंद सागोले तथा संतोष खांडेकर, चेतन बोडाखे, सुधीर मोदे, रोशन पत्रे, निखिल टाले, संदीप टाले, किशोर बरडे आदि ने उनका अभिनंदन किया व भविष्य के लिए शुभकामना दी. प्रा. सारंग नागठाणे ने इस मुलाकात के लिए पूर्व विधायक अनंतराव गुढे का आभार माना.